सिल्क महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से फूलबाग बारादरी में
सिल्क महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से फूलबाग बारादरी में, दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू 


 


ग्वालियर। सिल्क महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक संभागीय ग्रामीण हाट बाजार फूलबाग बारादरी ग्वालियर में किया जायेगा। सिल्क महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक स्थानीय व क्षेत्रीय एवं ग्रामीण व्यवसाईयों को प्राथमिकता दी जायेगी। सिल्क महोत्सव में अभी तक 32 दुकानों में से 9 दुकानें व्यवसाइयों को आवंटित की जा चुकी है। सिल्क महोत्सव के दौरान सिल्क से बने उत्पादों का दुकानदारों द्वारा विक्रय किया जायेगा। 
सिल्क बाजार में 24 घंटे विद्युत, पानी, साफ-सफाई एवं शौचालय के साथ सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। सिल्क महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने के लिये मंच उपलब्ध कराया जायेगा। 
सिल्क महोत्सव में दुकानदार को पक्की दुकान के‍ लिए कुल 9300 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 200 रूपए प्रतिदिन के मान से 45 दिन का दुकान किराया और 300 रूपए विद्युत व्यय की राशि शामिल होगी। इसी प्रकार कच्ची दुकान 100 वर्गफुट के लिए दुकानदार को कुल 4800 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 45 दिन का किराया और 300 रूपए विद्युत शुल्क शामिल है। 
उपरोक्त विद्युत व्यय में दुकानदार एक ट्यूबलाईट/एलईडी एवं एक पंखा उपयोग कर सकेंगे। अतिरिक्त विद्युत उपयोग करने पर दुकानदार से अलग से चार्ज लिया जायेगा। कच्ची दुकान लेने वाले दुकानदारों को स्वयं के व्यय पर दुकान तैयार करनी होगी। दुकानदारों को पार्किंग हेतु आरक्षित स्थल पर ही पार्किंग कराया जाना आवश्यक होगा, अन्य स्थलों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दुकानदार को दुकान के किराए की राशि का भुगतान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर के नाम से नगद, चैक या डीडी के माध्यम से करना होगा। दुकानों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। सिल्क महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला प्रबंधक एमईडी श्री दिनेश सिंह तोमर के दूरभाष क्रमांक-8349901837 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकेगी