नई दिल्लीदुनिया कोरोना वायरस की दहशत में है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं।
अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना से बचने के लिए भारतीय तरीके से अभिवादन करने को कहा है।
इजारयल के पीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उपाय अपनाने पर बात की। इस दौरान इजरायल के लोगों से अभिवादन के लिए भारतीय अंदाज यानी 'नमस्ते' करने को कहा।
आपको बता दें कि मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति से 2 से ढाई फीट की दूरी रखनी जरूरी है। संक्रमण से बचने के लिए कोरोना के मरीज के एकदम पास ना जाएं, हाथ ना मिलाएं। संभव हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। समय-समय पर अपने हाथों को ठीक तरह से धोते रहें। गौर करने वाली बात है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 3,200 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
वहीं भारत में भी कोरोना के अब 29 मामलों की पुष्टि हो गई है। भारत में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार अलर्ट है। मेट्रो से लेकर ऑफिस और स्कूलों तक हर तरह की सावधानी बरती जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू बोले- कोरोना से बचना है तो करें 'नमस्ते'
• Pramod Bhargav
इजरायल के पीएम नेतन्याहू बोले- कोरोना से बचना है तो करें 'नमस्ते'